दुकान में नोट गिनते व्यापारी का वीडियो वायरल,नगर परिषद उपाध्यक्ष पति को सौंपे गए 60 लाख, जांच की मांग तेज

सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो बनसुकली चौक स्थित विजय वस्त्रालय का है, जिसके मालिक विजय गुप्ता बताए जा रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दुकान के भीतर जमीन पर दो कतारों में नोटों की गड्डियाँ सजाकर रखी गई हैं और व्यापारी नोट गिनने की मशीन के जरिए रकम की गिनती कर रहा है। सामने बैठे व्यक्ति को स्थानीय लोग नगर परिषद खांड के उपाध्यक्ष पति रमेश रजक बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि नोटों की गिनती पूरी होने के बाद रकम उन्हें सौंप दी गई।
यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इतने बड़े पैमाने पर नकद लेन-देन किस वजह से हुआ? क्या यह रकम किसी राजनीतिक सौदे, टैक्स चोरी या अवैध कारोबार का हिस्सा है? या फिर इसके पीछे कोई और वजह छुपी है? अभी तक न तो व्यापारी विजय गुप्ता और न ही रमेश रजक की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।हालांकि हाल ए हलचल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वीडियो में दिख रहा लेन-देन केवल एक व्यापारी और जनप्रतिनिधि परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे कालाधन और काला बाज़ारी का बड़ा खेल हो सकता है। करोड़ों की संपत्ति रखने वाले व्यापारी इस तरह कैश में सौदे करते हैं और शासन-प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर टैक्स चोरी को बढ़ावा देते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि एक व्यापारी के पास इतनी बड़ी नगद राशि मौजूद है तो वह इसे बैंकिंग प्रणाली से दूर रखकर क्यों छिपा रहा था? क्या इसके पीछे स्टाम्प ड्यूटी और जीएसटी चोरी का कोई खेल है?
इस मामले में आम जनता ने शासन-प्रशासन से तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि मामले की सही जाँच की जाए तो कई बड़े नाम और व्यापारियों की पोल खुल सकती है। वहीं, नगर परिषद खांड से जुड़े होने के कारण इस मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है।