VIDEO…..प्रदेश को मिली एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

VIDEO…..प्रदेश को मिली एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात
भोपाल।। बाबासाहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ. अम्बेडकर नगर – नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस रेल सेवा को और अधिक सुदृढ़ करते हुए लोकसभा अध्यक्ष श्री @ombirlakota, केंद्रीय रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw एवं केंद्रीय राज्य मंत्री @savitrii4bjp , इंदौर सांसद @iShankarLalwani और राज्यसभा सांसद सुश्री @KavitaPatidar के साथ नई ट्रेन सेवा का हरी झंडी वर्चुअली दिखाकर शुभारंभ किया।
एक्सप्रेस क्रमांक 20156 नई दिल्ली से प्रतिदिन रात 23.25 बजे चलेगी और 848 किलोमीटर का सफर लगभग 13 घंटे में तय कर कोटा, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर के रास्ते डॉ अंबेडकर नगर अगले दिन दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी। एक्सप्रेस क्रमांक 20155 प्रतिदिन डॉ अंबेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे चलकर सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यात्रियों को अधिक सुविधा और ट्रेनों के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से रेल मंत्रालय निरंतर कार्यरत है और मध्यप्रदेश सरकार राज्य में बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।