VIDEO….एमएसडब्ल्यू के कचरा प्लांट में हुए हादसे में गईं दो लोगों की जान, परिजनों को मिले 10-10 लाख रुपए की साहयता राशि:- मिथलेश जैन,एडवोकेट,वरिष्ठ वरिष्ठ पार्षद ने की मांग

VIDEO….एमएसडब्ल्यू के कचरा प्लांट में हुए हादसे में गईं दो लोगों की जान, परिजनों को मिले 10-10 लाख रुपए की साहयता राशि:- मिथलेश जैन,एडवोकेट,वरिष्ठ वरिष्ठ पार्षद ने की मांग
कटनी।। माधव नगर के अमीरगंज में स्थित एमएसडब्ल्यू के कचरा प्लांट में शेड गिर जाने के कारण एक महिला व एक बच्चे की दुखद मृत्यु हों गईं। इस पर मिथलेश जैन,एडवोकेट,वरिष्ठ पार्षद,नगर निगम,कटनी,ने एमएसडब्ल्यू के द्वारा घटिया व गुणवत्ता विहीन निर्माण करने का आरोप लगाया हैं जिसके कारण शेड गिरा है और दो गरीब व्यक्तियों की मृत्यु हों गईं। मिथलेश जैन, एडवोकेट, वरिष्ठ पार्षद,नगर निगम ने मांग है कि अविलंब कटनी एमएसडब्ल्यू के प्रोजेक्ट हेड और प्लांट हेड के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए तथा मृतक परिवारों को 10-10 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।