सरस्वती पूजन के साथ द मेगामाइंड स्कूल में होगा विद्यारंभ संस्कार
सरस्वती पूजन के साथ द मेगामाइंड स्कूल में होगा विद्यारंभ संस्कार
अनूपपुर। बसंत पंचमी पर द मेगामाइंड स्कूल में नर्सरी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का विद्यारंभ संस्कार होगा। विद्यालय संचालक आकाश सिंह ने बताया मां सरस्वती की पूजा संपन्न होने के बाद विद्यालय में वैदिक पद्धति से विद्यारंभ संस्कार किया जायेगा। माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि , संगीत, कला और संस्कार की देवी के रूप में पूजा जाता है। यहां सनातन संस्कृति में बताए गए 16 में से 14 संस्कार बसंत पंचमी के दिन कराए जायेंगे। विशेष रूप से जिन बच्चों का इस साल स्कूल में एडमिशन कराया जाना है या जो बच्चे बोलना शुरू करेंगे, उनके लिए वेद आरंभ, अक्षर लेखन, वाक्य विन्यास, नामकरण कर्णवेधन जैसे प्रमुख संस्कार माता-पिता अपने संतान करा सकते है।
ऐसे कराए जायेंगे संस्कार
द मेगामाइंड विद्यालय में विद्यारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अक्षर लेखन के लिए बच्चों के लिए स्लेट पेंसिल दी जाती है, उस पर अक्षर लिखवाया जाता है, ऐसे ही वर्ण में वाक्य विन्यास के लिए अनार की लकड़ी और शहद से बच्चों की जीभ पर अक्षरों के हलांत लिखकर संस्कार को करते हैं, इसके अलावा निम्न संस्कार भी होते हैं। विद्यारंभ संस्कार के लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ होता है, मान्यता है कि इस दिन से शुरू की गई शिक्षा का असर बच्चे की तरक्की पर पड़ता है। आगे जाकर वह सफलता पाने में सक्षम होता है। हालांकि बच्चों की शिक्षा की जब बात होती है तो अभिभावक इलाके में मौजूद बेहतर शिक्षण संस्थान की तलाश में रहते हैं। बसंत पंचमी पर अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों के नि:शुल्क नामांकन की सुविधा एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में करा सकते है।