विगढ़ विधायक संजय पाठक का पीए बताकर किया ठगी, दी जान से मारने की धमकी, आरोपी युवक गिरफ्तार
विगढ़ विधायक संजय पाठक का पीए बताकर किया ठगी, दी जान से मारने की धमकी, आरोपी युवक गिरफ्तार
कटनी॥ विधायक का पीए बताकर ठगी करने के साथ साथ आरोपी के द्वारा युवक कों जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद विजयराघवगढ़ पुलिस के द्वारा आरोपी युवक के विरूध्द ठगी के साथ जान से मारने की धमकी देने के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जाँच प्रारंभ कर आरोपी युवक कों गिरफ्तार कर लिया है ! इस संबन्ध में जानकारी के अनुसार आरोपी युवक के द्वारा एक शिक्षक से ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर 8 हजार रुपए लिए थे। युवक द्वारा शिक्षक से 15 हजार रुपए और मांगे जा रहे थे, जिसे नहीं देने पर शिक्षक को जान से मारने की भी धमकी गई थी। प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि दिनांक 5 दिसंबर को ग्राम परसवारा निवासी शिक्षक सुशील मिश्रा द्वारा शिकायत की गई थी, जिसमें उसने बताया था कि 2 दिसंबर 2021 को उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन आया था, ट्रू काॅलर में संदीप तिवारी पीए एमएलए लिखा आ रहा था। काॅल रिसीव करने पर उसने कहा कि तुम्हारी स्कूल में बहुत शिकायत है, तुम्हारा ट्रांसफर हो रहा है, मैं विधायक जी का पीए संदीप तिवारी बोल रहा हूं। इसके कुछ देर बाद दीपू गौतम का फोन आया। उसने कहा कि संदीप तिवारी का फोन आया था, तुम्हारे ट्रांसफर के संबंध में बोल रहे थे, ट्रांसफर रुकवाने का दस हजार रुपए लगेगा। दूसरे दिन सुशील मिश्रा ने दीपू गौतम को 8 हजार रुपए दिए, लेकिन दीपू गौतम 15 हजार रुपए और मांग करते हुए घर पहुंच गया। 15 हजार रुपए नहीं देने पर दीपू गौतम ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिक्षक सुशील मिश्रा ने जब विधायक पीए संदीप तिवारी से संपर्क किया तो उसे पता चला कि उनके द्वारा कोई फोन नहीं किया गया है और न ही फोन नंबर उनका है। पुलिस ने इसी शिकायत के आधार पर दीपू गौतम के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए लेने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक कों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कारीतलाई गांव निवासी दीपू गौतम बताया जा रहा है।