चौकस निगरानी:- विक्रय के पूर्व महिला गांजा के साथ गिरफ्तार, 5 किलो 922 ग्राम गांजा बरामद
चौकस निगरानी:- विक्रय के पूर्व महिला गांजा के साथ गिरफ्तार, 5 किलो 922 ग्राम गांजा बरामद
कटनी।। पुलिस पेट्रोलिंग दौरान एनकेजे जाने वाले रास्ते पर गायत्री पुलिया के सामने पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को पकड़ा। महिला आरक्षक रूपाली यादव महिला से पूछताछ करने पर नाम अकबरी बेगम पति स्व. मोहम्मद इम्तियाज खान, निवासी रद्दी चौकी के पास धनीराम होटल के बाजू से थाना गोहलपुर जिला जबलपुर का होना बताया। महिला का आचरण संदेहास्पद प्रतित होने पर उसके पास मिले बैग की तलाशी ली गईं.बैग के अंदर तीन पैकेट हरे रंग की पन्नी मे खाकी टेप से लिपटे हुये मिले जिन्हे खोल कर देखने पर हरी पत्तीदार डण्ठलयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। मौके पर विधि संगत कार्यवाही कर महिला आरोपी के कब्जे से कुल 5किलों 922 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 60000 रूपये का जप्त किया गया है। महिला आरोपी के विरूद्ध 8/20 NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस कार्यावाही में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, उनि अरूण पाल सिंह, संउनि प्रहलाद पैकर, प्रआर पुष्पराज सिंह, अनिल सैगर, महिला आर. रूपाली यादव, आर. विकास राय एवं चीता में लगे आर. अनिल गौतम राहुल तिवारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही में विशेष भूमिका रही है।