विजयराघवगढ़ थाना का वाहन व अधिवक्ता की कार भी आग की भेंट, क्षेत्र में सनसनी,तिलक चौक में देर रात आगजनी आधा दर्जन से अधिक वाहन जलकर खाक

0

विजयराघवगढ़ थाना का वाहन व अधिवक्ता की कार भी आग की भेंट, क्षेत्र में सनसनी,तिलक चौक में देर रात आगजनी आधा दर्जन से अधिक वाहन जलकर खाक
कटनी।। कैमोर थाना क्षेत्र के तिलक चौक में मंगलवार देर रात आपराधिक तत्वों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि वाहनों में आग लगाने के लिए पेट्रोल का उपयोग किया गया, जिसके चलते देखते ही देखते कई दोपहिया और चारपहिया वाहन जलकर राख हो गए। आगजनी में विजयराघवगढ़ पुलिस थाने का एक वाहन, जो मरम्मत एवं पेंटिंग के लिए मिस्त्री की दुकान पर खड़ा था, पूरी तरह नष्ट हो गया। इसके अलावा तिलक चौक निवासी अधिवक्ता संजय जयसवाल की कार भी जलकर खाक हो गई। अन्य वाहन मालिकों की पहचान की जा रही है।
घटना से क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है। कुछ दिन पहले ही भाटिया मोहल्ला क्षेत्र में भी इसी तरह एक चारपहिया वाहन को अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया था, जिसकी शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा मामला दर्ज न किए जाने को लेकर लोगों में नाराजगी थी। बीती रात हुए इस बड़े घटनाक्रम के बाद यह साफ हो रहा है कि अपराधियों के हौसले बेखौफ हैं। घटना की सूचना मिलते ही कैमोर और विजयराघवगढ़ के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है। कैमोर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। साथ ही आस-पास के पेट्रोल पंपों के कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगजनी के पीछे शामिल बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed