विधानसभा में गूंजा विजयराघवगढ़ विधानसभा विद्युत आपूर्ति का मुद्दा शून्यकाल के दौरान विधायक संजय पाठक ने उठाया चरमराई विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसफार्मर न बदलने का मामला
विधानसभा में गूंजा विजयराघवगढ़ विधानसभा विद्युत आपूर्ति का मुद्दा
शून्यकाल के दौरान विधायक संजय पाठक ने उठाया चरमराई विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसफार्मर न बदलने का मामला
कटनी । मप्र विधानसभा के शीत कालीन सत्र के दौरान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने शून्यकाल में विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में परेशानी , लगातार समय पर ट्रांसफार्मर न बदलने, लंबे समय से ट्रांसफार्मर का लोड ना बढ़ाने से अधिक लोड के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाओं की पुनरावृति के विषय पर मुद्दा उठाया। विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि 25 वर्षो पहले जब से किसानों ने ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लिया है तब से कनेक्शन तो बढ़ गए पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ाई गई। क्षमता न बढ़ाए जाने से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज व लाइट ट्रिपग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही अधिक लोड होने से ट्रांसफार्मर भी जल रहे है जिनको बिल जमा होने के बाद भी लंबे समय बदला नहीं जा रहा है। कई ऐसे ट्रांसफार्मर है जिनको पिछले छः महीने से भी ज्यादा समय से बदला नहीं गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में असंतोष व्याप्त है जिससे क्षेत्र में जनआंदोलनात्मक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।