ग्रामोद्योग से होगा स्वदेशी आन्दोलन का सपना साकार- ग्रामोद्योग मंत्री श्री भार्गव
राकेश सिंह
अनूपपुर । कुटीर एवं ग्रामोद्योश मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि कुटीर एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से ही स्वदेशी आन्दोलन का सपना साकार होगा। उन्होंने यह बात राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर वल्लभ भवन तीन में हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा संचालित मृगनयनी शो-रूम के आऊटलेट के लोकार्पण अवसर पर कही।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश के हाथकरघा वस्त्रों की समस्त देश में अलग पहचान है। हमारे प्रदेश के उत्कृष्ट श्रेणी के उत्पादों को बुनने में सिद्धहस्त है। चंदेरी, महेश्वर, सौंसर की भी विशिष्ट पहचान है। हमारे देश के प्रधानमंत्री भी बुनकरों के कौशल की तारीफ करते हैं तथा देश के निवासियों से अधिकाधिक स्वदेशी बुनकरों के उत्पादों का उपयोग करने का आहवान भी कर चुके हैं। श्री भार्गव ने राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर प्रदेश के समस्त हाथकरघा बुनरों को शुभकामनाएं दी।