विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में ग्रमीणों और शहर वासियों नें किया प्रदर्शन शहर से गांव तक चरमराई बिजली व्यवस्था

विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में ग्रमीणों और शहर वासियों नें किया प्रदर्शन शहर से गांव तक चरमराई बिजली व्यवस्था
कटनी ॥ शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए हाहाकार मचा रहा। कई क्षेत्रों में 1माह से बिजली बंद है जिस पर बिजली विभाग के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीने के पानी को लेकर लोग परेशान रहे। कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। लोगों कों रात में पंखे की हवा भी नहीं नसीब हो रही हैं। बिजली विभाग की कार्यशैली से परेशान होकर कटनी के रोशन नगर निवासी एवं जुहला जुहली ग्राम के ग्रामीण नें विद्युत मंडल कटनी कार्यालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। अघोषित बिजली कटौती के विरोध में ग्रमीणों का कहना हैं कि लगभग 1 माह से लगातार बिजली विभाग की अघोषित कटौती के कारण किसान फसल में पानी नही
दे पा रहे है और ना ही पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है।
बिजली की कटौती के संबंद्ध में विद्युत विभाग में कई बार
शिकायत की गई मगर विभाग में बैठे अधिकारियों को जू तक नही रेंगी। वही विद्युत मंडल की समस्या कों लेकर
रोशन नगर से पहुंचे रहवासी जिनमें अधिकतर महिलाएं शामिल रही। सभी ने बार-बार बिजली जाने की शिकायत करते हुए समस्या को ठीक करने की बात की अक्रोषित महिलाओ ने समस्या हल ना होने चाका जाम की चेतावनी विधुत विभाग कों दी .जिसकी पूरी जबाबदरी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की होगी। बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरवासी एकत्रित हुए, आक्रोशित लोगों ने विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।