ग्रामवासियों ने स्वत: किया लॉकडाउन

ग्रामवासियों ने स्वत: किया लॉकडाउन
वेंकटनगर (परीक्षित सिंह):- देश मे कोरोना के बढ़ते मरीजो तथा जिले में भी बेकाबू होते कोरोना को देखते हुए ग्रामवासियों द्वारा रविवार को आपस मे चर्चा कर बन्द का निर्णय लिया, जिसे समाज के हर वर्ग के लोगो ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। बाज़ार में पूर्णतः सन्नाटा छाया हुआ है, सभी लोग अपने घरों में बैठे हुए है।
ग्रामीण क्षेत्र मुक्त है लॉकडाउन से
प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है, वेंकटनगर और समीपस्थ ग्राम सिघौरा भी ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से इसे लॉकडाउन से मुक्त रखा गया था। मगर ग्रामवासियों ने जनहित को देखते हुए ग्राम में पूर्ण लॉकडाउन किया गया जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।