हिंदू धार्मिक स्थल से सटे क्षेत्र में कब्रिस्तान बनने के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम : कोतवाली प्रभारी की समझाइश पर माने ग्रामीण

Anil tiwari
शहडोल । ग्रामीण सड़क में जाम लगा कर रहे विरोध,
अंतरा कंकाली मार्ग पर आदिवासी ग्रामीणों ने लगाया जाम, पडरिया नेशनल हाइवे मार्ग हो रहा प्रभावित, आदिवासियों के धार्मिक स्थल से लगे भूमि पर अवैध कब्जा कर कब्रस्तान बना शव दफन करने से आदिवासियों में रोष, धार्मिक स्थल गौथान के पास कब्रस्तान बनाए जाने का ग्रामीण कर रहे विरोध, जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगवारी के खसरा नंबर 245 स्थित आदिवासी समाज के पूज्य स्थल गौथान से लगे भूमि में कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर कब्रस्तान बना शव का किया जा रहा दफन, उक्त भूमि में किया गया दफन का ग्रामीण कर रहे विरोध, मामला कोतवाली अंतर्गत ग्राम जुगवारी का….मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी और टीम, ग्रामीणों को दे रहे समझाइश