प्री-मानसून की बारिश में ही तालाब मे पानी के भराव से ग्रामीणों के खिले चेहरे

0

प्री-मानसून की बारिश में ही तालाब मे पानी के भराव से ग्रामीणों के खिले चेहरे


कटनी।। जिले मे संचालित हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान सृजित हुई जल संरचनाओं और जीर्णाेद्धार के कार्याे में जल संरक्षण के रूप मे हो रहे जल भराव के रूप मे सुखद परिणाम अब दिखने लगे है। इसी क्रम में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत कचनारी में जनसहयोग और ग्रामीणों के श्रमदान की नायाब इबारत लिखी गई। जहां चिलचिलाती धूप मे ग्रामीणों ने अपने श्रम बूंदों से सिंचित कर विरासन माता मंदिर के पास के तालाब का विस्तारीकरण कार्य किया गया था। जिसमे अब प्री -मानसून की ही बारिश में ही पानी इकट्ठा हो गया है। तालाब मे हुए जलभराव से ग्रामीण जन खासे प्रसन्न है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान जिले भर में करीब 13 सौ जल संरचनाओं का निर्माण और पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णाेद्धार और मरम्मत कार्य किया गया। इन जल संरचनाओं मे बारिश के दौरान करीब 2 लाख क्यूबिक मीटर जल भराव अनुमानित है। विरासन माता मंदिर के समीप जल संवर्धन अभियान के दौरान तालाब विस्तारीकरण कार्य पर ग्रामीणों से 3147 मानव दिवसों का सहयोग मिला। इस कार्य को पूर्ण करने मे इस जनभागीदारी की लागत राशि करीब 5.50 लाख रूपये है। पूर्ण जल भराव की स्थिति में इस तालाब मे करीब साढे़ 9 हजार क्यूबिक घन मीटर जल भराव अनुमानित है। वर्तमान मे इस तालाब मे बड़ी मात्रा मे पानी के संग्रहण हो जाने से वन्य जीव और घरेलू जानवरों सहित आम जन के रोजमर्रा का निस्तार सुगमता से होने लगा है। ग्राम पंचायत कचनारी स्थित विरासन माता मंदिर के पास तालाब विस्तारीकारण का कार्य जनसहयोग से किया गया। इस दौरान उक्त स्थल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ढीमरखेड़ा यजुवेन्द्र कोरी, सहायक यंत्री आनेद उसरेठे, एपीओ अजीत सिंह सरपंच श्रीमती द्रोपती , सचिव विनोद बागरी रोजगार सहायक मुकेश बरकडे सहित ग्रामीणजन एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के  माध्यम से श्रमदान कर तालाब के रिसाव कार्य का सुधार कार्य किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed