विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री को सौंपा ज्ञापन

0

ग्राम हरी की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने ग्रामीणों ने कार्यपालन अभियंता को सौंपा ज्ञापन
शहडोल ।संभागीय मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम हररी में विगत 20 से 25 दिनों से विद्युत व्यवस्था पूर्णता चौपट है यहां 24 घंटे में मात्र 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है जिसके चलते गांव के आधा सैकड़ा की संख्या में ग्रामीण शहडोल विद्युत कार्यालय पहुच कर अधीक्षक यंत्री को आवेदन सौंपने पहुंचे जहां उन्होंने आपबीती बताई गई ।

बनती है विवाद की स्थिति

आवेदन में ग्रामीणों का आरोप है की शहडोल के जमुई में एसबी स्विच लगा हुआ है जिसे जमुई के ग्रामीणों द्वारा जानबूझकर बंद कर दिया जाता है जिससे पूरे गांव की विद्युत व्यवस्था सप्लाई बंद हो जाती है वही एसबी स्विच को चालू नहीं करने दिया जाता जिस पर विवाद की स्थिति हो होती है जिस कारण थे उसे जमुई और हररी के बीच लगाया जाना आवश्यक है जिससे विद्युत व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न ना हो इसके अलावा भी ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से मेंटेनेंस का कार्य नह किये जाने का आरोप भी लगाया है कहा है कि जहां हल्की बारिश व हवा में विद्युत सप्लाई बाधित हो जाती है जिस कारण से ग्रामीणों को अंधेरे में ही जीवन यापन करना पड़ रहा है ग्राम हर्री से आगे बढ़ रही लाइन है में भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ता है उक्त आवेदन पत्र में ग्राम हर्री क्षेत्र सिंहपुर में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed