बरही–बरमानी–बिरहुली मार्ग पर दो करोड़ की सीसी सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का समर्थन, भ्रामक प्रचार की निंदा
बरही–बरमानी–बिरहुली मार्ग पर दो करोड़ की सीसी सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का समर्थन, भ्रामक प्रचार की निंदा
कटनी।। बरही तहसील के बरही–बरमानी–बिरहुली मार्ग पर लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से पहली बार बनाई जा रही सीसी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि निर्माण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क वर्षों पुरानी आवागमन की समस्या का स्थायी समाधान है, लेकिन कुछ लोग विकास को राजनीतिक विवाद में बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण हेतु तीन बार टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई, लेकिन उपयुक्त ठेकेदार न मिलने के कारण कार्य अटक गया। बाद में स्थानीय लोगों के आग्रह और विधायक संजय पाठक की पहल पर विभाग ने छोटे–छोटे वर्क ऑर्डर के माध्यम से काम शुरू कराया, जो नियमों के अनुरूप है। करीब दो किलोमीटर लंबी यह सड़क अब अंतिम चरण में है। ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के पर्यटन विकास और दैनिक आवागमन दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए निर्माण में बाधा डालने वालों की निंदा की है। सभी ने गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने के लिए विधायक संजय पाठक के प्रति आभार व्यक्त किया।