गंदे पानी और मवेशियों से ग्रामीण परेशान

0

आने-जाने करना पड़ता है दिक्कतों का सामना

(राजेश सिंह) – 9617878812

करकेली। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर में वार्ड नंबर-05 में घरों का पानी सड़क पर बहने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, दूसरी ओर सड़क किनारे मवेशियों को बांधने से लोग आ-जा नहीं सकते, यहां नाली निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी सड़कों में बहता रहता है, ग्राम वासियों को गंदगी से मच्छर पनपने का भी भय बना रहता है, एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर अलख जगा रही, तो दूसरी ओरं गंदगी का आलम देखा जा रहा है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों को जानकारी दी गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। कीचड़ से उठती बदबू से वायु प्रदूषण बना रहता है जिससे लोगों को बीमारी का भी भय बना हुआ है। ग्राम पंचायत को इस पर पहल करते हुए इस समस्या पर समाधान कराने का हल करने की  आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed