विंध्य का सबसे बड़ा तस्कर चढ़ा शहडोल पुलिस के हत्थे

0

ब्रेकिंग ….

शहडोल । *प्रेमिका से शहडोल मिलने शहडोल आया विंध्य का सबसे बड़ा नशा तस्कर शहडोल के कोतवाली पुलिस के चढ़ा हत्थे*, कई थानों का वांटेड बदमाश रमेश जायसवाल को कोतवाली पुलिस ने पिस्टल सहित पकड़ा, रामपुर नैकिन के रहने वाले वांटेड बदमाश रमेश *शहडोल में प्रेमिका से मिलने आया था जो पहुंच गया सलाखों के पीछे* , माशूका के परिजनों से हुए विवाद पर थाने पहुंचा वांटेड बदमाश का शहडोल पुलिस ने खंगाले रिकॉर्ड तो चौंकाने वाले हुए खुलासे, रामपुर नैकिन का रहने वाला *विंध्य सबसे बड़ा नशा तस्कर रमेश सीधी,रामपुर नैकिन , अमरपाटन समेटे अन्य जिले के थानों में है वांटेड*, इसकी पुलिस लंबे समय से का रही तलास, शहडोल कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही ….।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed