वायरल रील से मचा हड़कंप: दीपावली पर दो नली बंदूक से हवाई फायर, अब जांच की मांग
 शहडोल। सोशल मीडिया पर दीपावली की रात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक दो नली बंदूक से हवाई फायर करता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत छिरिहटी गांव का है। वीडियो में दिख रहा युवक राहुल गुप्ता नामक व्यक्ति बताया जा रहा है, जिसने कथित तौर पर अपने गार्ड चाचा राजेंद्र गुप्ता की लाइसेंसी दो नली बंदूक से हवाई फायर किया और उस वीडियो को रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
शहडोल। सोशल मीडिया पर दीपावली की रात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक दो नली बंदूक से हवाई फायर करता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत छिरिहटी गांव का है। वीडियो में दिख रहा युवक राहुल गुप्ता नामक व्यक्ति बताया जा रहा है, जिसने कथित तौर पर अपने गार्ड चाचा राजेंद्र गुप्ता की लाइसेंसी दो नली बंदूक से हवाई फायर किया और उस वीडियो को रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।चर्चा है कि दीपावली की खुशी में युवक ने ये करतूत की, लेकिन अब वही वीडियो पुलिस और प्रशासन के लिए सवाल बनता जा रहा है। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि क्या बिना अनुमति इस तरह का फायरिंग वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना कानूनन अपराध नहीं है?
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना दीपावली की रात की बताई जा रही है, जब छिरिहटी निवासी राहुल गुप्ता ने अपने रिश्तेदार की बंदूक लेकर आसमान की ओर हवाई फायर किया और उसका वीडियो शूट करवाया। यह रील इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुपों में तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में फायरिंग की आवाज साफ सुनी जा सकती है, जिससे आसपास के लोगों में दहशत भी फैल गई।
गांव में यह भी चर्चा है कि बंदूक जिस व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस पर है, अगर उसका उपयोग किसी और ने किया तो यह शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन हो सकता है। फिलहाल पुलिस स्तर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन आम लोगों के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या खैरहा थाना इस मामले में स्वतः संज्ञान लेगा या फिर मामला सोशल मीडिया की चर्चा तक ही सीमित रहेगा।
लोगों का कहना है कि दीपावली के त्योहार पर खुशी मनाने का यह तरीका गलत संदेश देता है। ग्रामीणों का मानना है कि अगर पुलिस ने इस तरह के मामलों पर कार्रवाई नहीं की तो यह ट्रेंड अन्य युवाओं में भी फैल सकता है।
फिलहाल, यह मामला “वायरल रील” के कारण सुर्खियों में है, और अब सबकी नजर खैरहा थाना पुलिस पर है कि क्या यह वायरल वीडियो जांच के घेरे में आएगा या नहीं।
                    
               
        
	             
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        