विराट शर्मा एवं सैम आर्थर ने अंडर 14 क्रिकेट टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जीपीएम जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को खेल प्रतिभाओं ने पुनः गौरांवित किया है।
राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट स्पर्धा अंबिकापुर में आयोजित की गई थी जिसमें 
नगर गौरेला के प्रतिभाशाली बच्चे विराट शर्मा एवं सैम आर्थर का चयन बिलासपुर संभाग की क्रिकेट टीम में हुआ,बिलासपुर संभाग की टीम ने रायपुर टीम को परास्त कर विजेता बनी।
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से इन दोनों बच्चों के राज्य स्तरीय खेल प्रदर्शन और उपलब्धि से परिवार सहित पूरा जिला गौरांवित महसूस कर रहा है।
आज इन बच्चों की वापसी पर विराट शर्मा पिता शिव शर्मा (गुड्डू),सैम आर्थर पिता अतुल आर्थर ने परिवार जनों एवं इष्ट मित्रों सहित रेलवे स्टेशन में स्वागत किया।