वॉलिंटियर की जागरूकता अभियान रंग लाई, महज 1 घंटे में बुक हुए पूरे 110 स्लाट

0

अनूपपुर। जिले के कोयलांचल नगरी अमलाई कॉलरी क्षेत्र में स्थित सवेरिया हायर सेकेंडरी विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वालंटियर के सहयोग से आज वैक्सीनेशन करवाया जाना था। अनूपपुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण उरमलिया के मार्गदर्शन एवं जिले के पालक मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निर्देशन में उनके द्वारा बनाई गई वालंटियर और सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने महज एक ही घंटे में 110 लोगों का रजिस्ट्रेशन तथा प्लाट बुक करा कर वैक्सीनेशन करवाने में अपना सहयोग दिया। गौरतलब है कि कल 1 जून से प्रदेश के लगभग जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होनी है, अनूपपुर जिले को अभी तक इसमें शामिल नहीं किया गया है। लेकिन इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सरकार का पूरा ध्यान वैक्सीनेशन प्रक्रिया को लेकर सराहनीय प्रयास किया जा रहा है । कोयलांचल के अमलाई कॉलरी स्थित विद्यालय में कोरोना वॉलिंटियर व स्थानीय जनपद सदस्य पवन चीनी के साथ उपसरपंच संतोष टंडन पत्रकार न्यामुद्दीन अली अधिवक्ता अरविंद साहनी….. आदि की उपस्थिति में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए टीके लगवाने की प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमें वॉलिंटियर टीम से एडवोकेट राजेश कुमार शर्मा, एडवोकेट अरविंद साहनी, संजय शुक्ला, मयंक सिंह सेंगर, रफीक खान, अशोक जेठानी रवि विश्वकर्मा, अरविंद राय, मोहम्मद फिरोज, मनीष चौहान, आकाश पासवान, नौशाद खान, राज गौतम, मयूर सिंह, शारदा केसरवानी, अशोक डोडानी, निखिल सिंह, अंशुमन बल सहित अन्य कोरोना वॉलिंटियर टीम के लोगों ने पूरे क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लेकर आए और पूरे दिन के बजाय मात्र 1 घंटे में ही 110 वैक्सीन के स्लाट बुक भी हो गए जिले में कई जगह वैक्सीनेशन का काम बहुत तेजी से चल रहा है लेकिन जिस तेजी और विनम्रता पूर्वक लोगों को जागरूकता अभियान के द्वारा टीकाकरण केंद्र तक लाने में जो भूमिका अमलाई वॉलिंटियर टीम ने निभाई है वाकई में सराहनीय कार्य है जिस के आंकड़े 1 घंटे में ही पूरे वैक्सीनेशन बुक होना अपने आप में बड़ी बात है। इससे पहले भी लगातार अमलाई वॉलिंटियर टीम ने पूरे क्षेत्र को लगभग 4 से 5 बार अभी तक सैनिटाइज करने का काम भी बखूबी किया है। वैक्सीनेशन की अधिकता के बाद पर अधिकारियों से बात करने पर बताया गया कि 1 दिन के बाद फिर से यहां पर वैक्सीन लगवाने का कार्य करवाया जा सकता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के लगे टीम में जिमी शर्मा सी एच ओ, उषा पांडे एएनएम, मंजू पटेल एएनएम, पूजा पटेल आशा सहयोगी, महरून नीसा आशा कार्यकर्ता, सुनीता गुप्ता आशा कार्यकर्ता, सहरुन निशा आशा कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed