महर्षि विश्वविद्यालय करौंदी में हुआ मतदाता जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0

महर्षि विश्वविद्यालय करौंदी में हुआ मतदाता जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कटनी ॥ महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय मुख्यालय करौंदी , के वाणिज्य विभाग में विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के विषय में जागरूक बनाने के उद्देश्य से मतदाता जगरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निर्वाचन शाखा ढ़ीमरखेड़ा से चार सदस्यीय टीम
ई.वी.एम.(Electronic Voting Machine) के साथ आना सुनिश्चित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता डाॅ. राजेश तिवारी, विभागाध्यक्ष रहे, प्रथम बार मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं को जानकारी में बताया कि, मतदान क्या है एवं यह क्यों आवश्यक है। इसके पश्चात निर्वाचन शाखा के पदाधिकारियों द्वारा ई.वी.एम.(Electronic Voting Machine) द्वारा मतदान करने की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लगभग 140 छात्र – छात्राऐं लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन शीतल कुमार सेन, सहा. प्राध्यापक के द्वारा किया गया कार्यक्रम में अन्य विभागों से भी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed