स्वीप गतिविधियों की वजह से बढ़ा जिले का मतदान प्रतिशत मतदाता जागरूकता के लिए कैमोर की मेगा कार रैली, फारेस्टर प्ले ग्राउंड से निकली साइकिल रैली, कैंडल मार्च, रंगोली, मेंहदी और क्विज़ प्रतियोगिताओं से जुड़े मतदाता
स्वीप गतिविधियों की वजह से बढ़ा जिले का मतदान प्रतिशत
मतदाता जागरूकता के लिए कैमोर की मेगा कार रैली, फारेस्टर प्ले ग्राउंड से निकली साइकिल रैली, कैंडल मार्च, रंगोली, मेंहदी और क्विज़ प्रतियोगिताओं से जुड़े मतदाता
कटनी॥ लोकतंत्र के उत्सव में जिले में शुक्रवार को रिकार्ड 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। यह आंकड़ा पिछले चुनाव से कहीं ज्यादा है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जहां करीब 74 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं शुक्रवार 17 नवम्बर को हुए मतदान में कटनी जिले ने अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 75.43 फीसदी मतदाताओं ने मतदान कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। हालांकि यह जिले का अंतिम मतदान प्रतिशत नहीं है, देर रात तक हुई आंकड़ों की एंट्री और डाकमत पत्रों को शामिल करने के बाद इस आंकड़े में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिले में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार बढ़े मतदान प्रतिशत के संबंध में अनौपचारिक चर्चा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने अधिक वोटिंग होने का पूरा श्रेय कटनी जिले की जागरूक और समझदार मतदाता को देते हुए कहा कि मतदान का उच्च प्रतिशत जीवंत लोकतंत्र का प्रतीक माना जाता है। कटनी के मतदाताओं ने जिस शिद्दत और अपनेपन से जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर संचालित की गई हर मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई,यह उसी मतदाता जागरूकता अभियान का सुफल है कि , वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में, अबकी बार जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ा है। मतदाता जागरूकता अभियान से कई क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है, इसके अलावा स्थानीय मांगों के आधार पर जिन गांवों के लोग कभी मतदान के बहिष्कार की बात करते थे, उन सभी गांव वालों ने मतदान कर चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई और
मतदान कर लोकतंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वहन किया।
बढ़े मतदान प्रतिशत के आंकड़े खुद, बढ़ी वोटिंग की दास्तां बयां कर रहे हैं। बीती रात को मिले मतदान के आंकड़ों जो अंतिम आंकड़े नहीं है इनमें अभी भी बदलाव होना संभावित है के रूझानों को जागरूकता गतिविधियों के नजरिए से देखा जाए तो स्थिति बहुत स्पष्ट दिख रही है कि -वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में जहां विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा का मतदान प्रतिशत 68.57 प्रतिशत था , वहीं इस बार यहां का मतदान प्रतिशत बढ़ कर अब 70.58 फीसदी हो गया है।इस बार विजयराघवगढ़ में 77 प्रतिशत और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में 81.33 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछले चुनाव के मतदान प्रतिशत से कहीं ज्यादा है। जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने में कई कड़ियां बेहद मजबूत साबित हुई।