जर्जर सांस्कृतिक मंच के जीर्णोद्धार की मांग की वार्ड वासियों ने

krishna ku dwevedi
शहडोल । जिले के धनपुरी वार्ड क्रमांक 19 और 20 के मध्य स्थित सांस्कृतिक मंच जिसे नीम के नीचे वाले बाबा के नाम से जाना जाता है 50 वर्ष से वहां गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं आज व सांस्कृतिक मंच पूर्णतया जर्जर की हालत में है वार्ड वासी नगर पालिका परिषद धनपुरी से मांग करती है कि जल्द से जल्द सांस्कृतिक मंच का जीर्णोद्धार करें ताकि हर प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सुचारू रूप से हो सके।