नागरिकों की सुविधा तथा निगम के बकाया करों को जमा करनें हेतु वार्डवार शिविर आयोजित।

0

नागरिकों की सुविधा तथा निगम के बकाया करों को जमा करनें हेतु वार्डवार शिविर आयोजित।  

कटनी  – नगर निगम कटनी के प्रभारी अधिकारी राजस्व जागेश्वर पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2020 -21 की समाप्ति एवं निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति व आम नागरिकों को बकाया कर जमा करनें की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम स्थित कम्प्यूटर कक्ष व जोन कार्यालयों के अलावा नगर के विभिन्न वार्डो में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों की डयूटी लगाई जाकर संपत्तिकर वसूली हेतु पृथक से शिविरों का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक किये जाने के निर्देश निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा प्रदान किये गए है। आयोजित किये जाने वाले शिविरों के तहत 06 मार्च 2021 दिन शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित कृषि उपज मंडी के पास, 07 मार्च 2021 दिन रविवार को लोकमान्य तिलक वार्ड स्थित इंद्रा नगर चैराहा, 08 मार्च दिन सोमवार को बिरसा मुण्डा वार्ड स्थित कुठला थानें के सामनें, 09 मार्च दिन मंगलवार को इंदिरा गांधी वार्ड स्थित अग्रहरि तिराहा, 10 मार्च दिन बुद्यवार को जयप्रकाश वार्ड स्थित सांई मंदिर आदर्श काॅलोनी, 11 मार्च दिन गुरूवार को सावरकर वार्ड स्थित शंभू टाॅकीज के पास, 12 मार्च दिन शुक्रवार को रधुनाथ गंज वार्ड स्थित डाॅ गर्ग चैक, ओव्हर ब्रिज के पास, 13 मार्च दिन शनिवार को खिरहनी फाटक पंजाब नेशनल बेंक के पास, 14 मार्च दिन रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित दुर्गा चैक खिरहनी, 15 मार्च दिन सोमवार को राम जानकी हनुमान वार्ड परौहा मार्केट के पास, 16 मार्च दिन मंगलवार जगजीवन राम वार्ड एन.के.जे. बजरिया, 17 मार्च दिन बुद्यवार को रामकृष्ण परमहंस वार्ड आर्डनेंस फेक्ट्री गेट के सामने, 18 मार्च दिन गुरूवार को कावस जी वार्ड स्थित भीमराव चैक, 19 मार्च दिन शुक्रवार को मेन बाजार, प्रदीप किराना के सामने, सिंधी केम्प, 20 मार्च दिन शनिवार विशाल मेगा मार्ट के सामने, 21 मार्च दिन शनिवार हाउसिंग बोर्ड चैराहा, 22 मार्च दिन सोमवार गजानन काम्पलेक्स गुरूनानक वार्ड, 23 एवं 24 मार्च दिन मंगलवार को बी.डी.अग्रवाल वार्ड एवं महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड हेतु सुभाष चैक तथा 25 मार्च 2021 दिन गुरूवार को गुरूनानक मार्केट में शिविरों का आयोजन किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed