जर्जर नाली और पानी के जमाव से परेशान वार्डवासी

(अनिल तिवारी) – 7000362359
शहडोल। नगर के पुराने वार्ड क्रमांक 21 में नाली के अभाव के कारण लोगों के निस्तार का गंदा का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। जिससे आने जाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि पुराना वार्ड क्रमांक 21 सोखी मोहल्ला मस्जिद के सामने इन दिनों नाली का गंदा पानी पूरी सड़क पर जमा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा नाली के निर्माण ना किए जाने के कारण इस तरह की दिक्कत लोगों को उठानी पड़ रही है, जहां सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा हुआ है, वहीं ईसाई समुदाय का चर्च तथा मुस्लिम समुदाय की मस्जिद बनी हुई है, जहां लोगों का आना-जाना बना रहता है। इसके अलावा इस क्षेत्र में घनी बस्ती भी है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की कि अति शीघ्र ही है नाली का निर्माण कराया जाए, जब तक पक्की नाली नहीं बनती तब तक पानी निकासी के लिए कच्ची नाली ही बना दी जाए।