वेयरहाउस में आग ने खोली भंडारण व्यवस्था की पोल, तीन गोदाम जले

0
शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसरहा स्थित मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के गोदाम में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दमकल विभाग की कई गाड़ियों के पहुंचने के बावजूद पांच घंटे से अधिक समय तक उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। आग की चपेट में आकर गोदाम में रखा धान, बीज और बारदाना जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
दमकल की 8 गाड़ियां, फिर भी मुश्किल
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए 8 से अधिक दमकल वाहनों को आग बुझाने में लगाया गया, लेकिन गोदामों में रखे ज्वलनशील सामग्री के कारण आग बार-बार भड़कती रही। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए रिलायंस कंपनी की फायर टीम की भी मदद ली गई।
प्रशासन मौके पर, आंकलन शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसडीएम सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा नुकसान के आंकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, हालांकि अधिकारी फिलहाल वास्तविक क्षति को लेकर कुछ भी स्पष्ट कहने से बचते नजर आए।
तीन गोदामों में फैली आग
बताया गया है कि नरसरहा परिसर स्थित MPWLC-1, MPWLC-2 और MPWLC-3 गोदाम इस अग्निकांड की चपेट में आए हैं। इन गोदामों की कुल भंडारण क्षमता लगभग 2800 मैट्रिक टन बताई जा रही है। यहां बड़ी मात्रा में धान और बीज का भंडारण किया गया था।
आग का कारण अब भी रहस्य
आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। प्रारंभिक तौर पर इसे अज्ञात कारणों से लगी आग बताया जा रहा है। घंटों तक उठते धुएं और आग की लपटों से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed