प्राथमिक शाला देवरी में बच्चों को वितरित किये गर्म कपड़े

शहडोल। शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में सकुंल प्राचार्य श्रीमती फानूस जमाल, बीआरसी विष्णु मिश्रा, राम विनोद प्यासी, प्रकाश गौतम, वार्ड की पार्षद सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तिवारी, स्वयं सहायता समूह, अभिभावक की उपस्थिति में विद्यालय परिवार श्रीमती गीता पांडे व श्रीमती नम्रता तिवारी की स्वेच्छा से बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर, टोपी, पेंसिल, चॉकलेट वितरित कर बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाने का प्रयास किया गया।