केशवाही पंचायत के 7 वार्डों में बढ़ रहा जल संकट

(अजय जैसवाल) -9340172915
केशवाही। एक ओर सरकार वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिले भर के तमाम आला अधिकारियों से वन टू वन बात कर अपने जिले की यथास्थिति का जायजा लेने का प्रयास कर रही हैं, वहीं इसके विपरीत जिले की जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत केशवाही में इन दिनों पानी का संकट आन पड़ा है।
20 वार्डों में सिर्फ 13 में है नल
केशवाही पंचायत के 20 वार्डों में से 13 में पानी की सप्लाई तो किसी तरह रो-धोकर हो ही रही है, लेकिन किस तरह हो रही है यह तो वहां के ग्रामीण ही जाने, वही बचे-सात वार्ड में पानी ने विकराल रूप ले लिया है,13 वार्डों में तो किसी तरह नल की फिटिंग करा दी गई, लेकिन पानी के लिये आये दिन परेशानी बनी रहती है, वही सात वार्डो में आज तक पानी तो दूर, नल की फिटिंग तक नहीं कराई गई, जिसके चलते वार्ड वासियों का पानी के लिये भटकना पड़ता है।
गर्मी में कैसा रहेगा नजारा
पानी जैसी समस्या के लिए जमीनी अधिकारियों की नजरें कितनी कारगर है यह तो केशवाही पंचायत के 7 वार्डों को देखकर लगाया जा सकता है, जिला मुख्यालय तक पहुंच रही लेटलतीफी की यह समस्या बयां कर रही है कि पंचायतों में विकास कार्य तो दूर मूलभूत समस्याओं के लिए ही ग्राम की जनता कराह रही है, अभी गर्मी आने में कुछ माह ही बचे हैं जबकि इस कड़ाके की ठंड में भी पानी जैसी समस्या विकराल रूप ले रही है तो आने वाले समय में तो हालात कितने बुरे होंगे यह तो जिम्मेदार अधिकारी ही जाने…..?