इंदिरा गांधी वार्ड में बनेगी डब्लूबीएम रोड महापौर ने वार्ड वसियों को दी विकास कार्य की सौग़ात
इंदिरा गांधी वार्ड में बनेगी डब्लूबीएम रोड महापौर ने वार्ड वसियों को दी विकास कार्य की सौग़ात
कटनी। शहर विकास को लेकर लगातार अग्रसर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने इंदिरा गांधी वार्ड में वर्षों से लंबित सड़क की मांग को पूरा करते हुए 9 लाख की लागत से बनने वाली डब्ल्यूबीएम रोड निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया। महापौर ने रोड का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक कनछेदी लाल से करवाया। सड़क निर्माण का भूमि पूजन करवाने पहुंची महापौर ने स्थानीय नागरिकों से चर्चा करते हुए उन्हें अस्वस्थ किया कि क्षेत्र में मौजूद समस्याओं को लेकर लगातार प्रयास जारी हैं। चरणबद्ध तरीके से शहर के सभी वार्डों में विकास के कार्य कराए जा रहे हैं भाजपा शासन में हमारे सांसद का भी लगातार सहयोग से विकास कार्यों को गति प्रदान मिल रही है ।
इस दौरान स्थानीय पार्षद , एमआईसी सदस्य ,मण्डल अध्यक्ष ,उपयंत्री के साथ स्थानीय महिलाओं का समूह एवं अन्य जनों की उपस्थिति रही।