साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित

हितग्राही मूलक योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समय सीमा के पत्रों, सीएम हेल्पलाईन, वरिष्ठ कार्यालयों से आने वाले पत्रों, हितग्राही मूलक योजनाओ की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया कि वे 10 बैंकों से जय किसान ऋण फसल माफी योजना के तहत जिन किसानों का ऋण माफ हुआ है, उसमें पांच-पांच हितग्राहियों के नाम निकालकर उनके बैंक खातों का सत्यापन कराया जाए।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत माइक्रो फूड उद्यमियों को सुविधा के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें पाली, चंदिया उमरिया के राईस मिलरो को आमंत्रित कर उनकी वर्कशाप आयोजित करनें के निर्देश निर्देश गये।
पाईप लाइनों का हो सुधार
बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान पीएमजीएसवाय के द्वारा रोड को खोदा जाता है, जिससे पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो जाती है। पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त हो जाने से पेयजल व्यवस्था मे अवरोध हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने पीएमजी एसवाय को निर्देशित किया कि यदि सड़क निर्माण के दौरान पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होती है तो उस पाईप लाईन को भी सुधारा जाए।
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ए बी निगम, जिला अबाकारी अधिकारी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।