दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के बीच तीन फेरे के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की मिली सुविधा

(सुनील मिश्रा) -9755476196
शहडोल। जिले में एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिली है, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के बीच तीन फेरे के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू कर रही है। ट्रेन संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक गुरुवार को 14 से 28 जनवरी 2021 तक तथा ट्रेन संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को 16 से 30 जनवरी तक चलेगी। ट्रेन संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को दुर्ग से 20:10 बजे रवाना होगी। अनूपपुर स्टेशन में ट्रेन 1:15 बजे आएगी, अमलाई 1.31 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 2.05 बजे आएगी, उमरिया स्टेशन में 3:10 बजे आएगी दूसरे दिन 22 बजे नौतनवा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को नौतनवा से 08.50 बजे रवाना होगी। उमरिया 4.05 बजे आएगी,शहडोल 5:30 बजे, अमलाई 6.03 बजे, अनूपपुर स्टेशन में 6.30 बजे प्रस्थान आएगी तथा 1 बजे बजे दुर्ग पहुंचेगी। जिले में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने पर व्यापारियों ने सहित आम लोगों ने खुशी जाहिर की है। व्यापारियों ने कहा कि इससे व्यापार करने में सुविधा मिलेगी तथा व्यापार भी बढ़ेगा। कमजोर वर्ग के लोगों के यात्रा करने में आसानी होगी।