…..जब कोर्ट पहुंचे रामकृपाल को कलेक्टर ने दिलाया कान की मशीन
.….जब कोर्ट पहुंचे रामकृपाल को कलेक्टर ने दिलाया कान की मशीन
कटनी॥ बरही गडोहा निवासी 60 वर्षीय राम कृपाल गौंड मंगलवार को कलेक्टर कोर्ट न्यायालय कार्य से पहुंचे थे। ऐसे में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा पेशी पर आए रामकृपाल से सवाल पूछने पर भी जब जवाब नहीं मिला, तो कलेक्टर समझ गए कि इन्हें कम सुनाई देता है । इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल कान में सुनने की मशीन मंगवा कर रामकृपाल के कान में लगवाया तो सुनाई देने की वजह से वे मुस्करा दिए । कान में सुनने की मशीन लगाकर सब कुछ सुन पा रहे रामकृपाल ने प्रफुल्लित होकर धन्यवाद देते हुए कहा कि कलेक्टर साहब ने मुझे एक प्रकार से मशीन नहीं कान ही दे दिया है।