…जब दिव्यांग से मिलने खुद पहुंचे कलेक्टर, ट्राइसाइकिल देने किया निर्देशित
…जब दिव्यांग से मिलने खुद पहुंचे कलेक्टर, ट्राइसाइकिल देने किया निर्देशित
कटनी । ढीमरखेड़ा जनसुनवाई में ट्राइसाइकिल की मांग का आवेदन लेकर अपनी धर्मपत्नी के साथ आये दिव्यांग ग्राम सलैया फाटक निवासी श्री दिलीप बसोर को जनसुनवाई कक्ष में देख कर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव खुद अपनी कुर्सी से उठकर दिव्यांग से मिलने जा पहुंचे। दिव्यांग ने बताया कि वे अस्थिबाधित दिव्यांग है, उनके दोनों पैर खराब हैं ,उन्हें ट्राइसाइकिल चाहिए। इस पर कलेक्टर ने कहा आप परेशान न हों आपको मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल जरूर मिलेगी। मौके में ही मौजूद उपसंचालक सामाजिक न्याय नयन सिंह को कलेक्टर ने ट्राइसाइकिल देने के निर्देश दिये।