सचिव ने शिकायत करने पर, ग्रामीणों को बना दिया देशद्रोही

0

शहडोल। अफसरों की सरपरस्ती में फल फूल रहे सचिवों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कभी भी किसी भी ग्रामीण को अपमानित करने से बाज नहीं आते हैं। ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का न्यायसंगत ढंग से लाभ दिलाना और विकास कार्यों को प्रावधानों के अनुरूप कराकर पंचायत को विकास की दिशा में आगे ले जाने की बजाय वे भ्रष्टाचार की खेती उगा कर अपना घर भर रहे हैं। जब ग्रामीण अथवा पंच उनके खिलाफ खड़े होते हैं तो फिर यही सचिव उनके विरुद्ध तरह तरह के षड्यंत्र भी करते हैं। बुढ़ार जनपद अंतर्गत स्थित ग्राम खरतोरा में भी इसी तरह का एक वाकया हुआ जिसमें सचिव की तरफ से एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी की कहावत चरितार्थ की गई। इस मामले में तो सचिव ने ग्रामीण को देशद्रोही ही कह दिया। बताया गया कि खरतोरा के ग्रामीण मोहम्मद सलेजा ने पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार का और सचिव द्वारा फर्जी हाजिरी भरने पर आपत्ति जताई थी। इस पर सचिव दीनानाथ सिंह गोड़ एकबारगी भड़क उठा और ग्रामीण को अनाप शनाप बकते हुए उसे देशद्रोही की संज्ञा दे दी। उसकी इस हरकत से ग्रामीण हक्का बक्का रह गया और उसके अंतस को ठेस पहुंची। लोगों का कहना है कि गलत को गलत कहने पर सचिव ने अपना गुस्सा उतारा। जबकि यही सचिव ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना हुआ है। इसकी कार्यशैली जनपद सीइओ को दिखाई नहीं पड़ती। सचिव के रवैये से ग्रामीण भीतर से इतना आहत हुआ कि उसने न्याय की याचना करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा दर्शिला पुलिस चौकी में सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले की विवेचना भी प्रारंभ कर दी है। पूरे ग्रामपंचायत में सचिव की इस हरकत की निंदा की जा रही है। निर्माण कार्यों में धांधली, फर्जी मजदूरी भरना, चहेतों को लाभ दिलाना यह सचिव का शगल बन चुका है। चूंकि ग्रामीण अपने अधिकारों से वंचित किए जा रहे हैं इसलिए उनमें क्षेाभ सा व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed