सफेद रंग की मारूती स्विफ्ट कार ने उगला 71 किलो 400 ग्राम कीमती गांजा,NKJ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0

सफेद रंग की मारूती स्विफ्ट कार ने उगला 71 किलो 400 ग्राम कीमती गांजा,NKJ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
कटनी।। जुहला वायपास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप बरामद की हैं. इस मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पकड़े गए आरोपियों मे से एक के विरुद्ध पूर्व मे भी जबलपुर के गढ़ा भेड़ाघाट मे 2022 मे भी अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध हैं। गांजा तस्कर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते ये गांजा लेकर आ रहें थे और जबलपुर रीवा मे सप्लाई करने जा रहें थे.।
इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चैकिंग के दौरान जुहला ब्रिज के पास एक सफेद रंग की कार मारूती स्विफ्ट कार कटनी तरफ से आ रही थी. पुलिस को देखकर कार तेजी से जुहला ब्रिज की तरफ भागी तब संदेह होने पर पुलिस ने पूरी टीम के साथ पीछा किया। मारूती स्विफ्ट डिजायर कार झाड़ से टकरा गई जिसे तत्काल घेरा बंदी कर कार के ड्रायवर व पीछे बैठे व्यक्ति को भागने से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार को चैक करने पर डिग्गी से कवर को हटाकर देखने पर गाड़ी की डिग्गी में स्टेपनी रखने की जगह पर कुछ पैकेट मिले। मोहम्मद ताहिर पिता भोख मुन्ना उम्र 46 साल निवासी सुयाताल मुजावर मोहल्ला थाना गढ़ा जिला जबलपुर म.प्र.,नूर अली उर्फ नूरूलेन अली पिता दिल गार अहमद् उम्र 18 साल निवासी मंडी मदार टेकरी मुज्जी किराना स्टोर के पास थाना हनुमान ताल जिला जबलपुर म.प्र.दोनो व्यक्ति से पैकेट के संबंध में पूछने पर दोनो व्यक्तियों द्वारा पैकेट में गांजा होना बताया। गाड़ी को पुनः सघनता से चैक करने पर तीनो दरवाजो के प्लास्टिक के कवर हटाकर देखने पर दरवाजों के खाली जगहों पर भी ब्राउन टेप में लिपटे पैकेट मिले एवं और संघनता से वाहन की जॉच एवं आरोपियों से पूछताछ करने पर सीट और कार की डिग्गी में गुप्त चैम्बर का होना बताया गुप्त चेम्बर को पीछे की सीट हटाकर देखने पर उसके अंदर पैकेट मिले एवं सीट एवं कार जिनमें उक्त आरोपियो के द्वारा मादक पदार्थ गांजा होना बताया। सभी पैकिटो को निकलवाकर गिनने पर 74 छोटे बड़े पैकेट मिले अवैध मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 71 किलो 400 ग्राम कीमती लगभग 10 लाख 71 हजार रुपए एवं एक मारूती स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP20CB1254 कीमती लगभग 8 लाख रूपये जप्त किया गया। थाना NKJ में दोनों आरोपीयों मोहम्मद ताहिर पिता भोख मुन्ना उम्र 46 साल ,नूर अली उर्फ नूरूलेन अली पिता दिल गार अहमद् उम्र 18 साल दोनो के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्य मे थाना प्रभारी नीरज दुबे, सउनि केवल उईके, सउनि सहपाल परतेती प्र०आर० प्रहलाद सैयाम, आरिफ हुसैन आर. अर्पित पटेल, विजय राणा, जयंत कोरी, आर.सुजीत रजक, प्रशांत विश्वकर्मा सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *