कांग्रेस के हल्ला बोल में कौन-कौन बोलेगा हल्ला : कांग्रेसियों के लिए गले की फांस बना आंदोलन
(शुभम तिवारी)
शहडोल। लगभग दो दशकों तक प्रदेश की सत्ता से बाहर रही कांग्रेस अभी भी पूरी तरह से मायूस नहीं हुई है , बल्कि आज भी कांग्रेस शहडोल के नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में भी दूसरे नंबर की बड़ी पार्टी बनी हुई है, लगातार हार का सामना नगरीय चुनावों से लेकर विधानसभा,लोकसभा और ग्राम पंचायत तक के चुनावों में हार का सामना करने वाली कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी भी अपने नेता राहुल गांधी को लेकर उम्मीद भरे नजर आते हैं ।
जिले की सबसे धनी नगर पालिका धनपुरी में 28 अक्टूबर को युवक कांग्रेस के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की नगर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,यूथ कांग्रेस के इस हल्ला बोल मैं कौन-कौन कांग्रेसी हल्ला बोलेगा और कौन-कौन कार्यक्रम से गोल मारेगा यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अंकित सिंह के द्वारा जिन क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम की तैयारी की गई है उन मुद्दों को लेकर नगर पालिका धनपुरी के 28 वार्डों के अलावा आसपास क्षेत्र के कांग्रेसी और प्रबुद्ध जन भी उनके साथ खड़े होते नजर आ रहे है, वैसे देखा जाए तो 28 वार्डों वाली नगर पालिका में कांग्रेस कभी भी बहुत पीछे नहीं रही, निकाय चुनावों में उसने भाजपा को काफी पीछे कर दिया था, लेकिन चित्त पट की राजनीति में कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया था, इस 28 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कोयलांचल में चर्चा का बाजार गर्म है,अब देखना यह है कि 28 को कौन-कौन मंच पर होगा और कौन मंच के सामने बैठेगा,अब यह आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन यूथ कांग्रेस का हल्ला बोले प्रदेश के कांग्रेसी दिग्गजों तक अपनी गूंज पहुंचाने लगा है।