Nagriy Nikay Chunav में होगी किसकी जीत ? MP BJP प्रवक्ता Neha Bagga ने कही ये बड़ी बात भाजपा किसी भी चुनाव को छोटा नही समझती
Nagriy Nikay Chunav में होगी किसकी जीत ? MP BJP प्रवक्ता Neha Bagga ने कही ये बड़ी बात भाजपा किसी भी चुनाव को छोटा नही समझती
कटनी ॥ कटनी जिले में नगरीय निकाय चुनाव के चलते जिले में पहुँची मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा किसी भी चुनाव को छोटा नही समझती है। साथ ही नेहा बग्गा काँग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर बरसते हुए कहा कि कमलनाथ नगरीय चुनाव को छोटा समझते है। नेहा बग्गा ने काँग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं के बारे में कहा की सभी सोशल मीडिया पर भाजपा के नेताओ द्वारा दिए गए वक्तव्यों का वीडियो काट छाट कर वायरल करते हुए बदनाम करने की कोशिशों में लगी रहती है…लेकिन भाजपा का हर एक कार्यकर्ता व नेता घर से निकल जनता के बीच पहुँच एक काम करती है. चाहे पानी, बिजली व स्वच्छता हो सब भाजपा की देन है और इस नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमद के जीत दर्ज करेगी।