सुभाष चौक के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही नगर पालिका

0


(चंद्रेश मिश्रा)

धनपुरी।नगर पालिका धनपुरी के द्वारा नगर में विकास कार्यों की गंगा बहाते हुए सड़कों का निर्माण किया जा रहा है पाइपलाइन विस्तार करने वाले ठेकेदार ने नगर की अधिकांश सड़कों का सीना छलनी कर दिया था अब मुख्यमंत्री ने नगर की सड़कों का कायाकल्प करने के लिए करोड़ों रुपए का बजट दिया था जिस बजट का उपयोग करते हुए नगर पालिका के द्वारा कई प्रमुख सड़कों का निर्माण किया गया बीते दिनों नगर पालिका धनपुरी के द्वारा सुभाष चौक के बिल्कुल पास से चीप हाउस सिद्ध बाबा के पास तक डामर सड़क का निर्माण किया गया लेकिन नगर पालिका धनपुरी के द्वारा सुभाष चौक को उसकी दयनीय हालत पर ही छोड़ दिया गया अभी भी सुभाष चौक पर बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद हैं वर्तमान समय में नगर पालिका धनपुरी के द्वारा उन सड़कों का भी निर्माण किया जा रहा है जिन सड़कों को पहले कालरी प्रबंधन बनाती थी लेकिन करोड़ों रुपए का बजट खर्च करने की जल्दबाजी में नगर पालिका धनपुरी के द्वारा उन सड़कों को भी बनाया जा रहा है जिनमें पहले प्रबंधन अपना पैसा लगाकर निर्माण कराता था कालरी प्रबंधन का सीएसआर फंड कभी भी शायद पूरा यहां के विकास के लिए खर्च हो पाता हो कमीशन के लालच में ऐसी सड़कों को भी इस बार बना दिया गया जिसे पहले कालरी प्रबंधन बनाती थी नगर पालिका धनपुरी के द्वारा जब चीप हाउस की शुरुआत से लेकर अंत तक सड़क बनाई गई तो फिर सुभाष चौक के पास भी नगरपालिका को सड़क बनवा देना चाहिए था क्योंकि अब कालरी सड़क बन जाने के बाद शायद ही सुभाष चौक की सुध लेगी नगर में लोग चर्चा करते हैं कि चंद कदमों की दूरी पर सुभाष चौक में मौजूद बड़े-बड़े गड्ढे शायद नगर पालिका धनपुरी के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को नजर नहीं आते सुभाष चौक के साथ आखिर कब तक सौतेला व्यवहार किया जाएगा क्योंकि नगर पालिका धनपुरी के आजाद चौक धनपुरी एवं नेहरू डिग्री कॉलेज के सामने बने चौराहे की सुंदरता पर तो लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन कोयलांचल की शान सुभाष चौक की हमेशा उपेक्षा की जाती है कोयलांचल के नेता भी कभी सुभाष चौक के कायाकल्प की मांग नगर पालिका अध्यक्ष से नहीं करते हैं। इस संबंध में जब नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल से चर्चा की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष चौक के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा हम पूरा प्रयास करेंगे कि सुभाष चौक के पास भी मजबूती के साथ सड़क निर्माण किया जाए और सुभाष चौक की कायाकल्प के लिए भी कार्य किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed