पत्नी व ससुर की पति ने की थी हत्या

बड़े भाई के साथ मिलकर दिया था घटना को
अंजाम, दो आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में
उमरिया। चंदिया थाने का बहुचर्चित चुन्नू-सुशीला डबल मर्डर मिस्ट्री का एडीजीपी डीसी सागर ने शनिवार की दोपहर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड को दो सगे भाइयों ने अंजाम दिया था, जो रिश्ते में मृतिका का पति और जेठ था, ये दोनों आरोपी शनिवार रविवार की दरमियानी रात घटना स्थल पहुंचे,और बेदर्दी से पिता राम सहारे एवं उनकी बेटी सुशीला सोनी को लोहे की रॉड से हमला कर मौत की नींद सुला दिए।इस दौरान घटना स्थल मकान में आरोपी के दो पुत्र भी थे,पर आरोपियों ने उन बच्चो को सुरक्षित छोड़ दिया था। इस दौरान एडीजीपी के साथ नवांगत पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, एसडीओपी उमरिया रवि शंकर पांडेय, एसडीओपी पाली जितेंद्र सिंह, तत्कालीन एसडीओपी भारती सिंह, थाना प्रभारी चंदिया राघवेंद्र तिवारी, उमरिया सुंदरेश मरावी, नौरोजाबाद ज्ञानेंद्र सिंह, पाली आरके धारिया सहित जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
प्रेसवार्ता के दौरान एडीजी डीसी सागर ने हत्याकांड में शामिल दोनो आरोपी छोटू पिता स्व. बसंत सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी अलीगढ़ एवं इसका बड़ा भाई जगवीर पिता स्व. बसंत सोनू उम्र 30 वर्ष निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार करने की बात कही है, इन दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर कटनी स्थित बाईपास से गिरफ्तार करने की बात कही गई है। प्रेस वार्ता के दौरान एडीजीपी डी.सी. सागर ने मासूमो की सुरक्षा एवं परवरिश पर चिंता जताई और बताया कि मृतिका के दोनो नाबालिग मासूमो के पालन-पोषण के लिए बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि एडीजीपी डी.सी. सागर के निर्देशन में जो भी इनके द्वारा इनपुट दिए गए, पुलिस टीम वर्क करती गई, अंतत: सफलता मिली और आरोपी पुलिस गिरफ्त में आये।
इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज थी, दरअसल आरोपी पति ने मृतिका सुशीला से करींब 08 वर्ष पूर्व लव मैरिज की थी, जिसके बाद से ही रिश्तेदारों ने इस परिवार से दूरियां बना ली थी, जिन कारणों से आरोपी पति कहा का है, वो क्या करता है, इन सब बातों से रिश्तेदार अनजान थे, जिन कारणों से पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में बहुत सी कडिय़ों को जोडऩा पड़ा और किसी तरह हफ्ते भर बाद इन आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता मिली है। विदित हो कि चंदिया स्थित गढ़ी के पास मौजूद राम सहारे सोनी के मकान में 3 अक्टूबर रविवार की दरमियानी रात दो जघन्य हत्या की गई थी, जिसमे मकान मालिक राम सहारे उर्फ चुन्नू सोनी एवं उसकी बेटी सुशीला सोनी की हत्या कर दी गई थी, मामले के बाद वारदात में बचे दो मासूमो ने सुबह पुलिस से पूरी घटना बताई थी, जिसके बाद से ही पुलिस को इन दोनों की तलाश थी। घटना के करींब हफ्ते भर बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो डबल मर्डर में शामिल इन आरोपियों की गिरफ्तारी में एसआईटी टीम,सायबर सेल सहित जिम्मेदार पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।