पत्नी को पीटकर उतारा मौत के घाट
शहडोल। पारिवारिक विवाद को लेकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि
पति ने पत्नी के साथ गंभीर मारपीट की, जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया
गया, जहां उपचार के बाद महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पति के विरूद्ध हत्या का मामला कायम कर गिरफ्तार
कर लिया। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्राम पोगरी पहुंचकर साक्षी स्वामी बैगा पिता स्व. श्री झुन्न बैगा
उम्र 42 वर्ष निवासी पोंगरी थाना सोहागपुर की निशान देही पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
रामनरेश बैगा पिता स्व. झुन्नू बैगा उम 37 वर्ष निवासी निवासी पोंगरी थाना सोहागपुर 2 जनवरी को रात करीब 11
बजे खाना बनाने की बात को लेकर अपनी पत्नी मृतिका उमेशिया वैगा के साथ हाथ घूसा, लात से मारपीट किया था
और उसका सिर कमरा की पक्की दीवाल में काफी तेजी से पटक दिया था, जिससे उसके सिर, चेहरा, गाल, मुंह, पेट,
में चोटे आर्ई थी, मारपीट से आई चोटो के कारण वह बेहोश हो गई थी। 3 जनवरी को 12:15 बजे दिन मृतिका उमेशिया
वैगा को मारपीट से आई चोटो का उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया था। जो उसी मारपीट
से आई चोटो के कारण 4 जनवरी को उपचार के दौरान मौत हो गई। जांच के बाद आरोपी रामनरेश बैगा के विरूद्ध
धारा 302 भादवि के तहत अपराध कारित करना प्रमाणित पाया जाने से प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।