वन्यजीवों का डबल आतंक हाथियों और भालू ने मचाया उत्पात, फसलों से लेकर जनजीवन तक संकट

0
शहडोल। जिले में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर ब्यौहारी क्षेत्र में हाथियों का झुंड किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहा है, तो वहीं केशवाही रेंज के बालबाहरा गांव में भालू का आतंक ग्रामीणों के लिए डर का सबब बन गया है। खेतों में पक रही धान की फसलों की खुशबू से आकर्षित होकर ये जंगली जानवर लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं।
 खेतों में घुसा भालू, ग्रामीणों में दहशत
केशवाही वन परिक्षेत्र के बलबहरा गांव में एक भालू पिछले एक सप्ताह से सुबह-सुबह खेतों और बस्ती के आसपास विचरण कर रहा है। ग्रामीणों के अनुसार भालू कई बार खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा चुका है। सुबह खेत जाने वाले किसानों को अब जान का खतरा महसूस हो रहा है।
 ब्यौहारी में हाथियों का कहर
वहीं दूसरी ओर, ब्यौहारी के पश्चिमी इलाकों में दर्जनभर से अधिक जंगली हाथियों का झुंड अनहरा और नादव गांवों तक पहुंच गया। इन हाथियों ने खेतों में लगी धान की फसल रौंद डाली और करीब एक एकड़ से अधिक फसल चौपट कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
 किसानों और ग्रामीणों के लिए दोहरी चुनौती
शहडोल जिले में अब यह डबल खतरा  हाथी और भालू  किसानों की मेहनत, फसलों और जनजीवन तीनों के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। लोग रातें जागकर बिता रहे हैं और खेतों की रखवाली के लिए बोरियों में आग जलाकर पहरा दे रहे हैं।
वन विभाग अलर्ट पर
वन विभाग का कहना है कि दोनों क्षेत्रों में टीमें तैनात की गई हैं और वन्यजीवों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से सतर्क रहने और वन्यप्राणियों के निकट न जाने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed