सुरक्षा और सहयोग का संकल्प के साथ माधवनगर थाना क्षेत्र में चलाया गया जागरूकता अभियान

0

सुरक्षा और सहयोग का संकल्प के साथ
माधवनगर थाना क्षेत्र में चलाया गया जागरूकता अभियान
कटनी।। पुलिस का नारा “सुरक्षा और सहयोग हमारा” को साकार करते हुए कटनी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक चौकी प्रभारी निवार, राजेश बागरी सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक दान बहादुर सिंह, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, मणि सिंह, ओम शिव तिवारी ने सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, और नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर पोस्टर-बैनर लगाकर और लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को जागरूक करने हेतु आयोजित किया गया। इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा के 10 प्रमुख नियमों को जनता तक पहुंचाया गया, जिनमें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना,सीट बेल्ट का उपयोग, गति सीमा का पालन,ट्रैफिक नियमों का पालन,:धीरज और संयम से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन न चलाना, वाहन की फिटनेस बनाए रखना,ध्यानपूर्वक वाहन चलाना,सड़क पर क्रोध से बचना, इन नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। नशा मुक्ति के लिए जागरूकता नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए, लोगों को बताया गया कि धूम्रपान छोड़ने के बाद शरीर में कैसे सकारात्मक बदलाव आते हैं 12 मिनट बाद कार्बन मोनोऑक्साइड स्तर सामान्य होने लगता है, 20 मिनट बाद हृदय गति और रक्तचाप सामान्य होता है। 1 महीने बाद फेफड़े खुद को रिपेयर करना शुरू कर देते हैं। 1 साल बाद हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है। 5 साल बाद रक्त संचार में सुधार और स्ट्रोक का खतरा घटता है। 10 साल बाद फेफड़ों के कैंसर का खतरा न्यूनतम हो जाता है। साइबर अपराध से बचाव हेतु जनता को जागरूक किया गया और साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए निम्नलिखित जानकारी साझा की गई। हेल्पलाइन नंबर 1930 ऑनलाइन शिकायत पोर्टल शामिल हैं.इस अभियान में माधवनगर पुलिस टीम ने अपना योगदान देते हुए नागरिकों को सुरक्षा, सहयोग और सतर्कता का संदेश दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *