त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस नें नगर में निकाला पैदल मार्च,संदिग्ध युवकों को रोक कर लीं गईं तलाशी

त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस नें नगर में निकाला पैदल मार्च,संदिग्ध युवकों को रोक कर लीं गईं तलाशी
कटनी।। त्योहारों पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हुए है। रंग पंचमी पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार की रात्रि को कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी आशीष शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। शहर के मुख्य बाजार कटनी रेलवे स्टेशन सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करते हुए कोतवाली पुलिस ने आम जनमानस में जहां सुरक्षा का भाव पैदा किया वहीं अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया। संदिग्ध युवकों को भी रोक कर तलाशी ली गई। बाजारों, सार्वजनिक स्थलों के आसपास पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। मंगलवार शाम के समय कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, खिरहनी चौकी, गर्ग चौराहा और घंटाघर जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान व्यापारियों से भी सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई। बाजारों में बाइकों पर घूम रहे संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गई। उन्हें चेतावनी दी गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर बाजारों में चौकसी बढ़ाई गई है। पुलिस की इस मुहिम का उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना।