शिक्षा,स्वास्थ्य सहित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा के साथ जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक का हुआ आयोजन
शिक्षा,स्वास्थ्य सहित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा के साथ जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक का हुआ आयोजन
कटनी ॥ जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को निर्धारित एजेंडा के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन हुआ। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित सदस्यों को निर्धारित विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। बैठक सभागार में उपाध्यक्ष अशोक पूरन विश्वकर्मा ,अजय कुमार गोंटियां ,प्रदीप त्रिपाठी ,कविता पंकज राय, प्रिया सिंह, रीना राकेश लोधी, प्रेमलाल केवट, रघुराज सिंह,संगीता देवी, शीला सिंह,माला मौसी , खजुराहो सांसद प्रतिनिधि विकास दुबे और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित विषयों पर संचालित योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाने पर सामान्य सभा द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शैक्षणिक सत्र के दौरान गणवेश ,पाठ्य पुस्तकें ,साइकिल और अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि बच्चे उपलब्ध कराई गई सामग्री का बेहतर और भरपूर उपयोग कर सकें।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा कृषकों के लिए चलाई जा रही संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा दिए जाने पर सदन द्वारा खाद बीज एवम कृषि संयंत्रों की दुकानों पर सामग्रियों की मूल्य की रेट लिस्ट लगाने एवं आवश्यक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर जारी करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि किसानों को सुगमता के साथ फसल हेतु खाद बीज उपलब्ध हो सके।
निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सदन द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों से निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई तथा अपूर्ण एवं निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराने हेतु कहा गया। विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों के लंबित भुगतान भी शीघ्र कराए जाने हेतु चर्चा की गई।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नागरिकों हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में सदन को विस्तार से अवगत कराया गया। सभा द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों को सरलता से लाभान्वित कराने एवं लक्ष्य के अनुरूप शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा उपस्थित अधिकारियों से शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार प्रसार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के संबंध में कहा गया। बैठक में सदस्यों द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ करते समय अथवा पूर्ण होने के उपरांत शिलान्यास और लोकार्पण में और लाभार्थियों को लाभान्वित कराने के समय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा उपस्थित विभाग के अधिकारियों से जानकारियों के फोल्डर समय पर तैयार कर उपलब्ध कराए जाने और ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन में समय सीमा और गुणवत्ता के मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
सूक्ष्म लघु एवं उद्योग,महिला एवं बाल विकास, वन विभाग, और सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय जानकारियों ,भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से सदन को अवगत कराया गया और समीक्षा हुई। इस दौरान विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।