एक ही परिवार के चार सदस्य हुए फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार

0
बेहोशी की हालात में सभी को रात 12 बजे लाया गया अस्पताल
( जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर।तहसील के ग्राम हंचौरा के एक घर में चतुर्वेदी परिवार की महिलाएं अचानक एक के बाद एक बेहोश होने लगीं जिस कारण घर के साथ साथ  गांव में  लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं होने लगी देखते ही देखते मौके पर झाड़फुंक वाले  वैद्य भी आ पहुंचे लेकिन किसी को होश नही आया आनन फानन में उक्त बेहोशी की हालात में सभी महिलाओं को रात करीब 12 बजे के आस पास समुचित इलाज हेतु मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मौके पर  डाक्टर माझी द्वारा तत्काल सभी का इलाज प्रारंभ किया गया जिसके बाद एक के बाद एक सभी को होश आ गया  जिनका इलाज जारी है
वही घर के अन्य सदस्यों ने  बताया की रात के भोजन में मिक्स आटे की रोटी बनाई गई थी  जिसको खाने के बाद जितने लोग खाए सब धीरे धीरे से बेहोश हो गए उक्त घटना से घर के अन्य लोग हड़बड़ा गए जिसकी जानकारी गांव में हवा की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई जिसके बाद आनन फानन में सभी को मानपुर अस्पताल लाया गया जहां उन सभी का इलाज जारी है और सभी को होश आ गया मिली जानकारी अनुसार  शशि चतुर्वेदी उम्र 35 वर्ष,बितुला बाई चतुर्वेदी 55 वर्ष,माया बाई चतुर्वेदी उम्र 58 वर्ष,रामप्रकाश उर्फ झब्बू चतुर्वेदी उम्र 23 वर्ष का अस्पताल में इलाज जारी है डॉक्टर ने   फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताया है।
इनका कहना है….
रात करीब 12 बजे के आस पास ग्राम हंचौरा से चार लोगों को इलाज हेतु स्वस्थ केंद्र लाया गया था जिन्हे देख कर पता चला की वह फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं  जिनका तत्काल इलाज प्रारंभ किया गया जो फिलहाल अब सभी खतरे से बाहर हैं 
डॉ.राजेंद्र माझी 
चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed