आरआई-पटवारी  सीमांकन के नाम पर मांग रहे रिश्वत,सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

0
(जयप्रकाश शर्मा)
मानपुर।जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहनिया के  छटन टोला निवासी तीरथ प्रसाद द्विवेदी पिता स्वर्गीय गोविंद प्रसाद द्विवेदी  जो अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग मानपुर को नक्शा तरमीन वा सीमांकन करने के लिए31 मई को आवेदन पत्र दिया गया था जिसका खसरा नंबर 94 रकवा 1.429 हे. भूमिका नायब तहसीलदार द्वारा नक्षत्र में हेतु दलगठित दिनांक20 मई को किया गया था किंतु आज  तक उक्त भूमि का नक्सा तरमीम आज दिनांक तक नहीं किया गया है।
कलेक्टर को भी दी शिकायत आज तक कोई कार्यवाही नही
उपरोक्त शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि आवेदक तीरथ प्रसाद द्विवेदी की आरजी खसरा नंबर94/1, 94/2, 94/3 रकवा क्रमांक 0.151,0.564,0.149 एवं खसरा नंबर 94/4 रकवा 0.564 हेक्टेयर स्थित ग्राम छतन टोला पटवारी हल्का नंबर रोहनिया तहसील मानपुर का भूमि स्वामी मलिक  दर्ज रिकार्ड हूं मुझ आवेदक के द्वारा उपरोक्त आराजियों के सीमांकन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर हल्का पटवारी एवं आर आई द्वारा सीमांकन किया गया था परंतु मुझे आवेदक को आज दिनांक तक उपरोक्त आरजी का सीमांकन के उपरांत कब्जा दाखिल प्राप्त नहीं हो पाया है यह की कब्ज न होने की वजह से आवेदक अपने भूमियों पर खेती-बाड़ी का कार्य नहीं कर पा रहा है वह आए दिन बाद विवाद उत्पन्न हो जाता है जिस पर तहसीलदार महोदय उप तहसील बरबसपुर के द्वारा टीम गठित का सीमांकन हेतु आदेश पारित किया गया था  परंतु निर्धारित अवधि व्यतीत हो जाने के  बावजूद भी आज तक गठित टीम द्वारा सीमांकन नहीं किया जा सका है शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख है की राजकुमार गुप्ता कोटवार के द्वारा दिनांक 19मई को सूचना दिया दिनांक 20 मई को पुन: सीमांकन होगा जिसमें मुझे 500 एवं हल्का पटवारी एवं आर ए को सीमांकन के समय 10 हजार चाहिए तभी तुम्हारी भूमिका सही से सीमांकन हो पाएगा यदि पैसा नहीं दोगे तो सीमांकन होने का कोई गारंटी नहीं है आता है फरियादी तीरथ प्रसाद द्विवेदी आवेदक परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मांग की है कि मेरे भूमि और राज्यों का सीमांकन एल0आर0आर0 महोदय के माध्यम से यथाशीघ्र कराए जाने एवं कब्जा दिलाए जाने की मांग की है
जनसुनवाई में शिकायत का नहीं हुआ कोई असर
शिकायतकर्ता तीरथ प्रसाद द्विवेदी ने 16 जनवरी को अवैध कब्जा करने के संबंध में छटन टोला  विकासखंड तहसील बरबसपुर ने शिकायत पत्र में आपत्ति दर्ज करवाई है की कलेक्टर  के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई गई है जिसका टोकन क्रमांक 57 है जिसमें उल्लेख है शिकायतकर्ता के निराकरण हेतु संबंधित विभाग की लेवल अधिकारी को कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दी गई है अधिक जानकारी के लिए दिए गए अंकित संबंधित कार्यालय तहसीलदार मानपुर को निराकरण हेतु जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय तहसीलदार मानपुर को निराकरण के लिए आदेशित किया थे लेकिन आज दिनांक तक कार्यवाही शून्य है
सीएम हेल्पलाइन भी बेअसर
 शिकायतकर्ता राजेश द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी शिकायत का प्रारूप बटवारा उपरांत नक्शा बटाकन तरमीन संबंधी राजस्व मामले शिकायतकर्ता तीरथ प्रसाद द्विवेदी द्वारा बताया गया कि आवेदक का नाम तीरथ प्रसाद द्विवेदी नक्शा तरमीन का प्रकरण क्रमांक 54 शिकायत का विवरण 2024 द्वारा प्रकरण दिनांक 13 /5/ 2024 को किया गया था प्रार्थी के कब्जे पटटे वा स्वामित्व की आराजी खसरा नंबर 94 रकवा 1.429 हेक्टर का गलत नक्सा तरमीम  किए जाने बाबत शिकायती आवेदन पत्र सीएम हेल्पलाइन में किया गया था जिसे निराकरण हेतु शिकायत अभी ओपन की स्थिति में है जल्द ही ऑफिसर को प्रेषित कर दी जाएगी  यह उल्लेख सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पत्र में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed