एक घंटे के अंदर ही गुम जेवरात ढूंढ कर किया महिला के हवाले, जेवर मिले तो खुशी से छलके आंसू

0

एक घंटे के अंदर ही गुम जेवरात ढूंढ कर किया महिला के हवाले, जेवर मिले तो खुशी से छलके आंसू
कटनी। बस स्टेण्ड चौकी में पदस्थ आरक्षक अनमोल सिंह की तत्परता और सूझबूझ के कारण एक महिला के लगभग 5 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात महज 1 घंटे के अंदर उसे वापस मिल गए। जीवन भर की पूंजी जेवरात गुम हो जाने के बाद महिला बदहवास हो उठी थी। आरक्षक अनमोल सिंह ने महिला की पीड़ा को समझा और तत्काल ही उसके जेवरात की तलाश शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद 1 घंटे के अंदर ही आरक्षक ने अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर गुम हुए जेवरात का पता लगा लिया और जब आरक्षक ने महिला को उसके गुम हुए जेवरात वापस सौंपे तो महिला की खुशी से आंखें भर आई।
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने बताया कि 13 जून 25 को ललित मोहन दाहिया निवासी जिला उमरिया अपनी पत्नी गीतिका दाहिया के साथ उमरिया नागपुर ट्रेन से सुबह कटनी साउथ स्टेशन उतरे। अपने घर उमरिया जाने के लिए कटनी साउथ स्टेशन से आटो बुक कर न्यू बस स्टेण्ड आए जहां हडबडी में एक हेन्ड बैग जिसमें सोने का एक हार, एक जोड सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र रखा था आटो में ही छूट गया। आटो सवारी छोडकर वापस स्टेशन की तरफ लौट गया। जब उसकी पत्नी गीतिका दाहिया को जानकारी हुई की उसके पास सोने के जेवर वाला बैग नहीं है तब वह बदहवाश होकर चौकी बस स्टेण्ड रिपोर्ट करने आई। चौकी में मौजूद आर. अनमोल सिंह ने महिला की रिपोर्ट सुनकर चौकी प्रभारी उ. नि. योगेश मिश्रा को घटना की जानकारी दी और तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए कन्ट्रोल रूम स्थित सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की तत्परता से जांच कर उक्त आटो का पता लगा लिया। ऑटो कटनी साउथ स्टेशन में सवारी के इंतजार में खडा पाया गया। जहां अनमोल सिंह ने उक्त आटो के चालक को घटना से अवगत कराते हुए बैग के संबंध में पूछताछ की। बैग आटो में ही पीछे रखा पाया गया। उक्त आटो चालक को चौकी बस स्टेण्ड लाकर ललित दाहिया के सामने बैग को चैक किया गया। बैग में रखे सम्पूर्ण सोने के जेवर सुरक्षित पाए गए। जिसे चौकी बस स्टेण्ड परिसर में आवेदक के सुपुर्द किया गया।
संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उ.नि. योगेश मिश्रा., आर. अनमोल सिंह, कण्ट्रोल रूम सी.सी.टी.व्ही. की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed