फंदा बनाकर पंखे से झूली बिछिप्त महिला, मौत

0

फंदा बनाकर पंखे से झूली बिछिप्त महिला, मौत

रीठी के न्यू कालोनी खेल मैदान के पास घटना से सनसनी

रीठी-कटनी।।मानसिक रूप से बिछिप्त एक 35 वर्षीय महिला  साड़ी का फंदा बनाकर सीलिंग फेन से झूल गई, जब सुबह परिजनो ने देखा तो महिला का शव सीलिंग फेन से लटक रहा था। घटना की जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र मे सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। घटना के संबंध मे हासिल जानकारी के मुताबिक रीठी न्यू कालोनी खेल मैदान निवासी उमेश राय की 35 वर्षीय पत्नी उर्मिला राय जो मानसिक रूप से विछिप्त थी बुधवार की रात को अपने ही घर मे  साड़ी का फंदा बनाकर सीलिंग फेन से झूल गई, जिससे उर्मिला की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह जब परिजनो की नींद खुली तो उन्होंने उर्मिला के कमरे मे जाकर देखा तो। वो साड़ी का फंदा बनाकर सीलिंग फेन से लटकी मिली। जिसकी सूचना परिजनो ने तत्काल रीठी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रीठी पुलिस ने फांसी पर झूली लाश को अपने कब्जे मे लेकर रीठी अस्पताल मे शव परिक्षण करा जांच शुरू की। बताया गया कि उमेश राय पिता राजामल राय का विवाह लगभग आठ वर्ष पूर्व कटनी बरही के पास सुंदरलाल जायसवाल की पुत्री उर्मिला के साथ हुआ था। मृतिका के देवर धर्मेंद्र राय ने बताया कि मेरी भाभी उर्मिला शादी के कुछ महीनो बाद से ही पागलों जैसी हरकते करती थी जिसकी जानकारी उर्मिला के माता-पिता को दी और तभी से इसका  इलाज हमने जबलपुर ,ग्वालियर जैसे सभी जाने-माने मेंटल डॉक्टर के यहां इलाज जारी रखा । परन्तु इनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ जबकि पागलपन के दौरे पड़ने पर आए दिन परिजनों से वाद-विवाद जैसी स्थिति निर्मित होती रहती थी । बताया गया कि बिछिप्त उर्मिला ने कुछ माह पहले अपनी सास चेना राय के सिर पर भी किसी बजनी की चीज हमला कर लहूलुहान कर दिया था । घटना की सूचना मिलते ही रीठी पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर शव परीक्षण उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed