टे्रन की ठोकर से युवती की मौत

शहडोल। रेलवे फाटक के समीप रविवार की सुबह 6 बजे ट्रेन से कटी अज्ञात युवती की पहचान हो गई है। मृत युवती रेलवे में आईओडब्ल्यू विभाग में पदस्थ गोरेलाल सिंह की पुत्री है। मृतिका के पिता गोरेलाल सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्होंने अपनी पुत्री की पहचान कर ली है। उन्होंने बताया कि परिवार सहित हुए अपने घर में रात में खाना खाकर सोए थे और सुबह जब उठ कर देखें तो अपने कमरे में पुत्री नहीं थी, पहले हमने समझा कि वह मॉर्निंग वॉक में गई है, जब देर हो गई तो तलाश की गई और बाद में पता लगा। मृतिका के पिता एवं पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। विलाप करते हुए वह यह कह रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई की पुत्री ने ऐसा कदम उठाया। वैसे तो यह आत्महत्या का मामला लग रहा है फिर भी जीआरपी पुलिस स्पष्ट रूप से यह कहने में संकोच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है। रेलवे पुलिस का कहना है कि जांच के बाद एवं पोस्टमार्टम के बाद तथा ट्रेन के ड्राइवर से अथवा प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लेने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला दुर्घटना का है या आत्महत्या का।