पुड़िया बना कर गांजा बेच रही महिलाएं कैमोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
पुड़िया बना कर गांजा बेच रही महिलाएं कैमोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के द्वारा कटनी जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गांजा के अवैध व्यापार में लगे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ शिखा सोनी के मार्गदर्शन में टीआई कैमोर अरविंद जैन ने अपने स्टाफ के साथ कैमोर नगर में गांजा बेचने का काम कर रही महिलाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ गांजा के साथ पकड़ा है । साजिदा पठान उर्फ मन्ना बाई पति इम्तियाज पठान उम्र 43 साल निवासी भटिया मोहल्ला वार्ड नंबर 2, कैमोर को 574 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं राम बाई विश्वकर्मा पति गणेश प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 70 साल निवासी इंद्रजीत की दफ़ाई , खलवारा कैमोर को 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया! पकड़े गये आरोपियों कें विरुध्द धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट कें तहत कार्यवाई की गई ! उल्लेखनीय है कि साजदा पठान उर्फ मन्ना भाई का पति बड़े भैया उर्फ इम्तियाज पठान 2 वर्ष पूर्व हत्या के मामले में वर्तमान में जेल में है और उसकी पत्नी गांजे की पुड़िया बेचने का काम करती है । गांजे के बेचने के काम में लगी महिलाओं को पकड़ने में टीआई कैमोर अरविंद जैन के साथ उपनिरीक्षक एन एल परते, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, प्रधान आरक्षक श्याम बिहारी, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल , अतुल तिवारी आरक्षक सनिल एवं महिला आरक्षक सौम्या एवं प्रिया के द्वारा घेराबंदी की जाकर आरोपी महिलाओं को पकड़ने में मेहनत एवं लगन से कार्य किया गया । कैमोर नगर के उक्त वार्ड के निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।